Hindi, asked by chiragsalvi, 5 months ago

2. किन विशेषताओं के कारण हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल माना जाता है?
3. आप समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं में छपे हुए साक्षात्कार पढ़ें और अपनी रुचि से
किसी व्यक्ति को चुनें, उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर कुछ प्रश्न तैयार करें
और साक्षात्कार लें।
हमारी ख्वाहिश
अनुमान और कल्पना
1. 'यह कोई ज़रूरी नहीं कि शोहरत पैसा भी साथ लेकर आए'-क्या आप
धनराज पिल्लै की इस बात से सहमत हैं? अपने अनुभव और बड़ों से
बातचीत के आधार पर लिखिए।
2. (क) अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँगना आसान होता है या मुश्किल?
(ख) क्या आप और आपके आसपास के लोग अपनी गलतियों के लिए माफ़ी
माँग लेते हैं?
(ग) माफ़ी माँगना मुश्किल होता है या माफ़ करना? अपने अनुभव के आधार
पर लिखिए।
सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है.
देखना है ज़ोर कितना, बाजू-ए-क़ातिल में है।
रहबरे राहे मुहब्बत, रह न जाना राह में,
लज्जते सहरा नवर्दी, दूरी-ए-मंज़िल में है।
वक्त आने दे, बता देंगे तुझे, ऐ आसमाँ!
हम अभी से क्या बताएँ, क्या हमारे दिल में है
अब न अगले वलवले हैं, और न अरमानों की
एक मिट जाने की हसरत, अब दिले 'बिस्मिल'
भाषा की बात
1. नीचे कुछ शब्द लिखे हैं जिनमें अलग-अलग प्रत्ययों के कारण बारीक अंतर
है। इस अंतर को समझाने के लिए इन शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
प्रेरणा
संभव
प्रेरित
प्रेरक
संभावित
उत्साहित
संभवतः
आज मक़तल में ये क़ातिल, कह रहा है बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत, भी किसी के दिल
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत, तेरे जज़्बों के नि
तेरी कुर्बानी का चर्चा, ग़ैर की महफ़िल में
उत्साह
उत्साहवर्धक
रामप्रसाद
2. तुनुकमिज़ाज शब्द तुनुक और मिज़ाज दो शब्दों के मिलने से बना है। क्षणिक,
तनिक और तुनुक एक ही शब्द के भिन्न रूप हैं। इस प्रकार का रूपांतर दूसरे
शब्दों में भी होता है, जैसे-बादल, बादर, बदरा, बदरिया; मयूर, मयूरा, मोर;
दर्पण, दर्पन, दरपन। शब्दकोश की सहायता लेकर एक ही शब्द के दो या दो से
अधिक रूपों को खोजिए। कम-से-कम चार शब्द और उनके अन्य रूप लिखिए।
3. हर खेल के अपने नियम, खेलने के तौर-तरीके और अपनी शब्दावली होती
है। जिस खेल में आपकी रुचि हो उससे संबंधित कुछ शब्दों को लिखिए,
पे-फुटबॉल के खेल से संबंधित शब्द हैं-गोल, बैकिंग, पासिंग, बूट इत्यादि।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Write answers to the following questions using the words given in the brackets, as shown in the example.  

Eg: How long have you been a student?

I’ve been a student…(twelve years)

Answer: I’ve been a student for twelve years.

How long have you had a bicycle?

I’ve had a bicycle…. July.

How long ago did you go to America?

I went to America….. (five years)

How long have they been married?

They have been married…… (10 years)

How long has she been taking English lesson?

She has been taking English lesson….. (early morning). 

How long have they been playing?

They have been playing… (the whole day). 

Similar questions