Social Sciences, asked by mdshariq385, 2 months ago

2. कुपोषण की कितनी स्थितियाँ होती हैं.​

Answers

Answered by m3679406
0

Answer

कुपोषण (Malnutrition)

कुपोषण (malnutrition) जैसी गंभीर स्थिति तब पैदा होती है जब किसी व्यक्ति के आहार में सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं होते हैं।

इसे खराब पोषण के नाम से भी जाना जाता है, जो निम्न स्थितियों को दर्शा सकता है:

कम पोषण (undernutrition) - यह स्थिति जब आपको आहार meinपर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं प्राप्त होता।

अधिक पोषण (Overnutrition) – जब आपको आवश्यकता से अधिक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं।

यह जानकारी कुपोषण (malnutrition) पर केंद्रित है। अधिक पोषण से पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में जानने के लिए मोटापे (obesity) के बारे में विस्तार से पढ़ें।

Similar questions