Hindi, asked by ramana17, 1 year ago

2 किसी भी खेल में नेतृत्व भावना को क्या भूमिका होती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
15

Answer:

किसी भी खेल में नेतृत्व भावना बहुत भूमिका होती है। किसी भी खेल को खेलने के लिए नेतृत्व बहुत आश्यक है , इसके कारण हम खेल में एक दूसरे खिलाड़ी को जान सकते है और एक दूसरे की खामियां और खूबियाँ पता लगती है | नेतृत्व किसी भी खेल का एक बड़ा हिस्सा है।  

नेतृत्व और खेल में एक नेता की भूमिका होती है |  नेतृत्व शायद एक व्यवहार प्रक्रिया के रूप में माना जाता है जो व्यक्तियों और समूहों को निर्धारित लक्ष्यों की ओर प्रभावित करता है। इस प्रकार, एक नेता के पास व्यक्ति या समूह को सफलता की ओर अग्रसर करते हुए खिलाड़ी की संतुष्टि सुनिश्चित करने का दोहरा कार्य होता है। खेल में नेतृत्व हमें विजय की ओर ले जाती है |  खेल में नेतृत्व खेल के सभी सदस्यों को आपस में जोड़ कर रखता है |

Answered by raginiparma2021
1

क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल आदि खेलों में अधिक खिलाड़ी खेलते हैं ।उन खिलाड़ियों में एक योग्य व्यक्ति को नेता बना कर टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है ।तब नेता बना व्यक्ति समझदारी निपुणता से खिलाड़ियों में एकता की भावना भारती खेलने प्रोत्साहित करता है ।खिलाड़ियों की योग्यता के अनुसार विविध स्थान देकर खेल में जीत प्राप्त करने का भरसक प्रयत्न करता है ।अपने साथी खिलाड़ियों में उत्साह बना किसी भी कर समय पर उनकी निंदा ना करके जिम्मेदारी से खेलने की चेतना में भरता है। सारे खिलाड़ियों को बिना किसी भेदभाव के खेल में अपनी पूरी योग्यता दिखाने का मौका देना का सही प्रयत्न नेता करता है। अपने नेतृत्व में टीम टीम को विजय पथ पर ले जाने का गुरुतर भार नेता पर रहता है।

Similar questions