Hindi, asked by mghunawat2004, 2 months ago

(2) किसको अलग अलग रहकर रात बितानी पड़ती थी?
(अ) चकवा चकवे को
(ब) प्रेमी-युगल को
(स) चकवा चकई को
(द) अभिशापित जोड़े को​

Answers

Answered by kajaljha08
2

Answer:

(अ) चकवा चकवे को

Explanation:

चकवा या चक्रवाक एक सुनहरे रंग का पक्षी है। यह साहित्य का चिरपरिचित पक्षी है, जैसे बुलबुल उर्दू साहित्य का। इसके कोक, कोकनद आदि अनेक नाम हैं, लेकिन गाँवों में ये 'चकवा-चकई' के नाम से प्रसिद्ध है। यह पक्षी (Aves) वर्ग के हंस (Antidae) कुल का, मझोले कद का प्राणी है, जो प्रति वर्ष जाड़ों के प्रारंभ में हमारे देश में उत्तर की ओर से आकर जाड़ा समाप्त होते होते फिर उसी ओर लौट जाता है।

Similar questions