Hindi, asked by omduttsaini950, 2 months ago

2. कैदी और कोकिला कविता में स्वतंत्रता पूर्व ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर अत्याचार और शोषण और उन्हें दी जाने वाली यातनाओं का वर्णन है। आप ऐसे किन्हीं तीन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके कार्यों पर एक परियोजना तैयार करें जिन्होंने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। (संदर्भ: कैदी और कोकिला क्षितिज भाग-1)​

Answers

Answered by moryarajendra166
2

Answer:

पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, भगत सिंह

Explanation:

mark me brienlist

Answered by Anonymous
24

\huge \blue \gamma\pink {Answer} \blue \gamma

ब्रिटिश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों तथा अपराधियों में कोई अंतर नहीं समझती थी। ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के अधिकार को छीन लिया था। अत: अपने अधिकारों की प्राप्ति तथा भारत वासियों को आज़ादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया। भारतीयों पर अपना वर्चस्व कायम रखने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के मनोबल को तोड़ने के लिए वे स्वतंत्रता प्रेमियों तथा अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार करते थे।

Similar questions