Hindi, asked by parthsharma46, 1 year ago

2.) क्या समय हमें अनुशासन में रहना सिखाता है? कैसे?​

Answers

Answered by shishir303
5

बिल्कुल, समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है। ये बात निर्विवाद रूप से सत्य है। जब हम समय का महत्व समझते हैं, तो एक-एक सेकंड और एक-एक मिनट की कद्र करने लगते हैं। हमारी जीवनशैली भी समय के अनुसार नियंत्रित हो जाती है अर्थात हम हर कार्य समय के अनुसार करने लगते हैं। हम समय का महत्व जानकर समय को बर्बाद करने से बचते हैं, यही अनुशासन है।

जो कार्य समय सीमा के अंदर तय समय के अनुसार पूरा किया जाए, वही अनुशासन है। इसलिए समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है। जो लोग समय का महत्व समझ जाते हैं और व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद नहीं करते, वह लोग स्वतः ही अनुशासन से बंध जाते हैं। हर कार्य को उचित समय पर करना ही अनुशासन है, एक अनुशासन हीन व्यक्ति कभी भी समय के महत्व को नही समझ सकता। अनुशासनहीन व्यक्ति हमेशा समय की बर्बादी ही करते हैं। जो सयम की कद्र करना जानते हैं, वो स्वतः ही अनुशासित होते हैं। इसलिये स्पष्ट है, कि समय हमें अनुशासन से रहना सिखाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by singhyuvrajpreet238
1

Answer:

gddk sam to do try and find out Gerrard's intelligence and data for the meeting and I will have to do in order ☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️

Similar questions