Hindi, asked by manjushaingale777, 5 hours ago

2) कफन लाने से क्या मिलता ? आखिर जल ही तो जाता । कुछ बहु के साथ
तो न जाता। hindi kahta manjiri

Answers

Answered by hkaur213
0

" कफ़न लाने से क्या मिलता  ? आखिर जल ही तो जाता | कुछ बहु के साथ तो न जाता | "

यह वाक्य कथा मंजिरी से लिया गया है | माधव की पत्नी की प्रसव पीड़ा से मृत्यु हो गयी थी |

  • माधव की पत्नी तथा घीसू की बहु का निधन रात को हो गया था  घर में फूटी कौड़ी नही थी , कफ़न कहाँ से लाते ? इसलिए कफ़न के पैसे लेने वे जमींदार के घर गए |
  • जमींदार जानता था की दोनों बाप - बेटे कामचोर है, ये पैसे भी उड़ा देंगे परन्तु उसे  उनपर आया आई तथा उसने पांच रूपये उन्हें दिए |
  • पांच रूपए मिलने पर माधव तथा घीसू सोचने लगे कि बहू तो वैसे भी मर चुकी है, कोई सस्ता सा कफ़न ले लेते है, यहाँ कौन देखता है , ये कैसा रिवाज है जिन्दे इंसान के तन पर वस्त्र नही दावा - दारु के लिए पैसे नही है परन्तु कफ़न चढ़ाना जरुरी  है |
Similar questions