2) कहानी लेखन
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए, और कहानी को उचित शीर्षक और कहानी से प्राप्त बोध लिखिए
दो मित्र______काम ढूंढने के लिए दूसरे गांव जाना__________ जंगल लगना_______ भोजन के लिए बैठना________जंगली भालू का आना______एक का पेड़ पर चढ़ना________ दूसरे का ज़मीन पर लेटना___________कान में सूंघना_________ भालू का चले जाना_______मित्र द्वारा उसे पुछना_____________बोध|
Answers
Answer:
2) कहानी लेखन
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए, और कहानी को उचित शीर्षक और कहानी से प्राप्त बोध लिखिए
दो मित्र______काम ढूंढने के लिए दूसरे गांव जाना__________ जंगल लगना_______ भोजन के लिए बैठना________जंगली भालू का आना______एक का पेड़ पर चढ़ना________ दूसरे का ज़मीन पर लेटना___________कान में सूंघना_________ भालू का चले जाना_______मित्र द्वारा उसे पुछना_____________बोध|
दिए गए मुद्दे के आधार पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है।
एक गांव में राम व श्याम दो मित्र रहते थे। उन दोनों को काम की तलाश थी, अपने गांव में उन्हें कोई योग्य काम नहीं मिल रहा था इसलिए वे दूसरे गांव रोजगार की खोज में निकल पड़े।
दूसरे गांव तक जाने के रास्ते पर बीच में जंगल पड़ता था। वे दोनों भोजन करने उसी जंगल में बैठे। वे भोजन कर ही रहे थे कि भालू अा गया।
भालू को देखकर दोनों डर गए, राम पेड़ पर चढ गया तथा श्याम नीचे रह गया , श्याम को एक युक्ति सूझी , वह जमीन पर लेट गया व थोड़ी देर अपनी सांस रोक ली।
जब भालू श्याम मर नजदीक आया तो भालू ने श्याम के कान में सूंघा, भालू को लगा कि श्याम मर गया है इसलिए वह वापस चला गया।
जब राम पेड़ से नीचे उतरा तो उसने श्याम से पूछा कि भालू कैसे चला गया। श्याम ने राम को युक्ति बताई।
शीर्षक :
इस कहानी का उचित शीर्षक होगा " बुद्धिमान श्याम "।
बोध :
हमें इस कहानी से सीख मिलती है कि अपनी सूझ बूझ से अाई हुई मुसीबत को टाल सकते है।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/26256486
https://brainly.in/question/37325784