Hindi, asked by sanvi44, 11 months ago

2. कविता का शीर्षक 'उत्साह' क्यों रखा गया है?

Answers

Answered by harshdpatel18
13

Answer:

Explanation:

निराला जी आह्वाहन गीत के माध्यम से लोगो को उत्साहित करना चाहते हैं, उनके अंदर क्रांति का भाव जगाना चाहते हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए कवि बादलों से गरजने की अपील कर रहा है, और ऐसी गर्जना की जन-मानस में चेतना का अभूतपूर्व संचार हो जाये। उदासीन लोग भी अपनी उदासीनता को छोड़ उत्साहित हो जाये। बादल की गर्जना से लोगो में उत्साह की अपेक्षा करते हुए कवि ने कविता का शीर्षक उत्साह रखा है।

Answered by Anonymous
24

Answer:

कविता : उत्साह

कविता का शीर्षक उत्साह इसलिए रखा है क्योंकि कवि बादलों की गर्जन और बारिश से लोगों मे परिवर्तन के लिए उत्साह जगाना चाहता है।

Similar questions