Hindi, asked by sureshmahto89584, 5 hours ago

2 कविता में वर्णित हाथों को कवि ने खुशबू रचने वाले हाथ क्यों बताया है​

Answers

Answered by Itzbigsecret28
0

Answer:

घर की ज़ंजीरें

कितना ज़्यादा दिखाई पड़ती हैं

जब घर से कोई लड़की भागती है

क्या उस रात की याद आ रही है

जो पुरानी फ़िल्मों में बार-बार आती थी

जब भी कोई लड़की घर से भागती थी?

बारिश से घिरे वे पत्थर के लैंप पोस्ट

सिर्फ़ आँखों की बेचैनी दिखाने भर उनकी रोशनी?

और वे तमाम गाने रजतपर्दों पर दीवानगी के

आज अपने ही घर में सच निकले!

क्या तुम यह सोचते थे कि

वे गाने सिर्फ़ अभिनेता-अभिनेत्रियों के लिए

रचे गए थे?

और वह ख़तरनाक अभिनय

लैला के ध्वंस का

जो मंच से अटूट उठता हुआ

दर्शकों की निजी ज़िदगियों में फैल जाता था?

दो

तुम तो पढ़कर सुनाओगे नहीं

कभी वह ख़त

जिसे भागने से पहले

वह अपनी मेज़ पर रख गई

तुम तो छुपाओगे पूरे ज़माने से

उसका संवाद

चुराओगे उसका शीशा, उसका पारा,

उसका आबनूस

उसकी सात पालों वाली नाव

लेकिन कैसे चुराओगे

एक भागी हुई लड़की की उम्र

जो अभी काफ़ी बची हो सकती है

उसके दुपट्टे के झुटपुटे में?

उसकी बची-खुची चीज़ों को

जला डालोगे?

उसकी अनुपस्थिति को भी जला डालोगे?

जो गूँज रही है उसकी उपस्थिति से

बहुत अधिक

संतूर की तरह

केश में

Explanation:

Answered by armaansaini380
0

Answer:

ujvsja svasjsbaia ca

1620

Explanation:

shauabcauavxaja a kh a shajs

Attachments:
Similar questions