Science, asked by sharmas9584, 4 months ago

2.
खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है ?
(A)
सुखा सेल
(B)
डेनियल सेल
(C)
सौर सेल
(D)
इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲  (A)  सूखा सेल

✎... खिलौनों में प्रयोग किए जाने वाले सेल सूखा सेल यानि शुष्क सेल कहे जाते हैं। खिलौनों के अतिरिक्त के रेडियों, ट्रांजिस्टर, घड़ी, टार्च आदि जैसे यंत्रों में शुष्क सैल प्रयुक्त किए जाते हैं। शुष्क सेल का आविष्कार सन 1866 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक जॉर्ज लेकेलांश ने किया था। शुष्क सेल उस समय लेकलांशे द्वारा ही पहले बनाए गए लेकलांशे सेल का परिवर्धित रूप था।

यह सेल आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इस साल का आकार छोटा होता है, जिससे रखरखाव की दृष्टि से काफी सुविधाजनक होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aksingh8808aks
0

Answer:

Explanation:

Dry cell

Similar questions