2. खाने की मेज़ पर अपनी किसी समस्या के बारे में माताजी से
बातचीत लगभग 50 से
60 शब्दों में लिखिए।
Please I need answer very urgently....I’ll mark brainliest for accurate answer
Answers
Answer: खाने की मेज़ पर अपनी किसी समस्या के बारे में माताजी से
बातचीत
मैं : " मां, मुझे चीजों या भावनाओं को ठीक से व्यक्त करना नहीं आता ! "
मां : "किसने कहा? "
मैं : "मै मानता हूं । "
मां : "तो मानों कि तुम्हें आता है।"
मैं : "इस समस्या का यही हल है ?
मां : "ये समस्या ही नहीं ?"
मै : " तो क्या हैं ? "
मां : "मान्यता, इसे बदल लों ( हंसकर मां ने रसगुल्ला खिला दिया) |"
2. खाने की मेज़ पर अपनी किसी समस्या के बारे में माताजी से बातचीत लगभग 50 से 60 शब्दों में लिखिए।
माता- आओ रुचि खाना कहा लो , खाना लग गया मेज पर |
रुचि- हां जी, आ गई |
माता- क्या हुआ परेशान लग रही हो| मुझे बताओ |
रुचि – मुझे समझ नहीं आता , मुझे कक्षा में अंग्रेजी बोलने में बहुत समस्या आती है|
माता – अच्छा , तो यह समस्या है | कोई बात नहीं , तुम डरती हो , तुम्हें सब से पहले अपने डर को निकालना है, और अपने ऊपर भरोसा रखना होगा|
रुचि – मुझे वैसे सब समझ आती है , जब बोलने लगती हूँ तो , बोल नहीं पाती हूँ|
माता- इस में डरने की बात नहीं है, तुम्हें धीरे-धीरे कोशिश करनी होगी, और रोज़ अभ्यास किया करो और शीशे के सामने खड़े हो कर अभ्यास किया करो|
रुचि- मैं ऐसा ही करूंगी , तब जा के समस्या कम होगी मेरी|
Read more
https://brainly.in/question/9757331
पुत्र के प्रथम आने पर माता पिता में संवाद कीजिए|