2 kW शक्ति अनुमतांक का एक विद्युत तंदूर किसी घरेलू विद्युत परिपथ (220 V) में प्रचालित किया जाता है जिसका विद्युत धारा अनुमतांक 5A है, इससे आप किस परिणाम की अपेक्षा करते हैं? स्पष्ट कीजिए।
Answers
Answered by
11
उत्तर :
दिया है :
विद्युत तंदूर की शक्ति,P = 2kW = 2000 W
विभवांतर,V = 220 V
विद्युत धारा का अनुमतांक = 5 A
विद्युत तंदूर द्वारा प्रयुक्त धारा , I = P/V
I = 2000/220 = 200/22 = 100/11 = 9.09 A
I = 9.09 A
तंदूर 9.09 A की विद्युत धारा प्रयुक्त करता है, जबकि परिपथ का धारा अनुमतांक 5 ऐम्पियर है। इस कारण परिपथ का अतिभारण(overloading) हो जाता है । धारा की अधिक मात्रा के कारण फ्यू़ज तार पिघल जाता है तथा परिपथ टूट जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions