Hindi, asked by Erection, 1 year ago




2 लोगों ने सलाह दी कि समझदार आदमी इस शाम वाली बस से सफ़र नहीं
करते।”
• लोगों ने यह सलाह क्यों दी?

Answers

Answered by jaigupta1363
11

Answer:

उस बस की हालत ऐसी थी कि वो किसी भूतहा महल के भूत पात्र सा प्रतीत हो रहा था।

उसका सारा ढाँचा बुरी हालत में था, अधिकतर शीशें टूटे पड़े थे। इंजन और बस की बॉडी

का तो कोई तालमेल नहीं था। उसको देखकर स्वयं ही अंदाज़ा लग जाता था कि वो अंधेरे

में कहीं साथ न छोड़ दे या कोई दुर्घटना न हो जाए। कई लोग पहले भी उस बस से सफ़र

कर चुके थे। वो अपने अनुभवों के आधार पर ही लेखक व उसके मित्र को बस में न बैठने

की सलाह दे रहे थे। उनकी जर्जर दशा से पता नहीं वह कब खराब हो जाए या दुर्घटना

कर बैठे।

Explanation:

Similar questions