Hindi, asked by yatasekhar502, 8 months ago

2.लेखिका ने किसका टोपा उठाकर सिर पर रखा ?'​

Answers

Answered by bhatiamona
0

2.लेखिका ने किसका टोपा उठाकर सिर पर रखा ?'​

उतर : .लेखिका ने छोटे भाई का टोपा उठाकर सिर पर रखा।

यह प्रश्न बचपन पाठ से लिया गया है :

लेखिका को अपने बचपन की बाते और बचपन में किए गए काम याद आते है | बचपन में लेखिका बहुत सारी चीज़ें याद करके खाती थी जैसे , चॉकलेट, चना जोर गरम, अनारदाना, शिमला के खट्टे मीठे फल और रसभरी लेखिका को बहुत पसंद थे।  लेखिका को सुबह अपने मोजे खुद धोती थी उसे जूते पर पॉलिश करके उन्हें चमकाती थी | यह दिन और बाते लेखिका को याद आते थे |

Similar questions