Hindi, asked by karthikkarthik71211, 9 months ago

2 लेखक ने कितने मित्रों के साथ यात्रा शुरू की ! lesson name बस की यात्रा​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लेखक ने कितने मित्रों के साथ यात्रा शुरू की ? (बस की यात्रा​)

➲ लेखक ने पाँच मित्रों के साथ यात्रा शुरु की थी।

⏩ ‘बस की यात्रा’ पाठ में लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ और उनके पाँच मित्रों ने तय किया कि शाम चार बजे की बस से चलें तो जबलपुर समय पर पहुंच जाएंगे, जहाँ से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। इस तरह वह सुबह-सुबह अपने घर पहुंच जाएंगे।

‘बस की यात्रा’ पाठ ‘हरिशंकर परसाई’ द्वारा लिखा गया ये व्यंग्यात्मक संस्मरण है, जिसमें उन्होंने एक खटारा बस में की गई यात्रा का वर्णन किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?  

https://brainly.in/question/24011597

बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?  

https://brainly.in/question/20132227  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions