Hindi, asked by Uvnar9991, 10 months ago

2 lines on rabindranath tagore in hindi

Answers

Answered by ItzLazyGirlThan
1

रवीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय

रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्‍म 7 मई 1861 को एक बंगला परिवार में को कोलकाता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ हुआ था

इनके पिता का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर और माता का नाम शारदा देवी था

रवीन्द्रनाथ टैगोर का विवाह सन 1883 में मृणालिनी देवी के साथ हुआ

टैगोर जी ने अपनी पहली कविता मात्र आठ वर्ष की अवस्‍था में लिखी थी

रवीन्द्रनाथ टैगोर को गुरूदेव के नाम से भी जाना जाता था

भारत का राष्‍ट्रीय गान जन गण मन और बंगाल का राष्‍ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला की रचना रबीन्‍द्र नाथ टैगोर जी ने ही की थी

शान्तिनिकेतन की स्‍थापना रबीन्‍द्र नाथ टैगोर ने की थी

रवीन्द्रनाथ टैगोर को सर की उपधि दी गइ थी लेकिन जलियाँवालाबाग हत्याकांड के बाद उन्‍होंने सर की उपाधि वापस कर दी थी

रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की काव्यरचना गीतांजलि के लिये उन्हे सन् 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला भी दिया गया था

रवीन्द्रनाथ टैगोर जी एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति थे

गुरूदेव ने अपने अंतिम दिनों में चित्र बनाना शुरू किया था

भारत के इस महान व्‍यक्ति ने 7 अगस्‍त 1941 को इस दुनियां से अलविदा कर दिया

Similar questions
Math, 5 months ago