2 मुहावरे हिंदी में 2 वाक्य के साथ - पानी
खून हवा मिट्टी अक्ल
Answers
Answer:
मुहावरा = पानी-पानी होना
अर्थ = लज्जित होना, शर्मिंदा होना।
वाक्य प्रयोग = अध्यापक द्वारा कक्षा में सोते हुये पकड़े जाने पर रमेश शर्म से पानी-पानी हो गया।
खून सूखना- मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग - शेर को सामने देखने के बाद एक बरगी तो मेरा खून सूख गया। वाक्य प्रयोग -
जैसे ही माँ को पता चला कि भाई की पोस्टिंग कारगिल में हो गयी है उसका तो जैसे खून सूख गया। वाक्य प्रयोग
मुहावरा – हवा हो जाना
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – गायब हो जाना
हवा हो जाना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग - पुलिस को आते देख चोर हवा हो गए।
वाक्य प्रयोग – अध्यापक को आते देख जिन विद्यार्थियों ने गृहकार्य नहीं करा था वह हवा हो गए।
मिट्टी का माधो होना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –
वाक्य प्रयोग – रमेश तो मिट्टी का माधो है इसलिए उसे कोई भी आसानी से बहला –
फुसला लेता है। वाक्य प्रयोग – हितेश तो मिट्टी का माधो है उसके साथ मैं भी फँस जाऊँगा, इसलिए मैं उससे दूर रहता हूँ।
अक्ल का चरने जाना - (समझ का अभाव होना) - इतना भी समझ नहीं सके,क्या अक्ल चरने गई है?