Computer Science, asked by lodhiabhishek008, 5 months ago

2. माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट प्रजेंटेशन क्या है? पावरपॉइंट में नई-स्लाइड बनाना, स्लाइड को मूव
करना, प्रतिलिपि बनाना एवं स्लाइड को डिलीट करना आदि को समझाइए।
(25)
80
241
percus​

Answers

Answered by Satyam0346
4

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट एक सॉफ्टवेयर हैं जो स्लाइड के माध्यम से किसी भी चीज को प्रजेंट करता है। इसमें आपको स्लाइड बनाना होता है और उसे कंप्यूटर या मोबाइल से प्रेजेंट करना होता है। जिसे हम माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट प्रजेंटेशन कहते हैं।

इसका मुख्य उपयोग ऑनलाइन टीचिंग, business presentation,आदि में होता है।

नए स्लाइड को बनाने के लिए इन्सर्ट टैब में क्लिक करके नई स्लाइड पर क्लिक करके बना सकते हैं।

स्लाइड ऑफ मूव करने के लिए आपकी ट्रांजीशन इफ़ेक्ट लगा कर प्रीव्यू कर सकते है

अन्तः में सब कुछ सही तरीके से पूरा होने के बाद आप उसे डिजिटल स्क्रीन पर प्रेजेंट कर सकते हैं।

Similar questions