Hindi, asked by vikashsingh9, 10 months ago

2. मुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी। इस वाक्य में ‘तक कौन-सा
| निपात है?
(1) स्वीकार्य
(2) बलार्थक
3) निषेधात्मक
(4) अवधारण बोधक

Answers

Answered by bhatiamona
0

तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी। इस वाक्य में ‘तक' कौन-सा

निपात है?

Answer:

उतर : इसका सही जवाब है (2) बलार्थक निपात है|

निपात की परिभाषा  

किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है।

तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी।  

इस वाक्य में ‘तक' बलार्थक निपात का प्रयोग  किया है |

जैसे :- भी , तो , तक , केवल , ही , मात्र आदि

  • गांधीजी को बच्चे तक जानते है।
  • कल मै भी आपके साथ चलूँगा।
Similar questions