Biology, asked by shyamudubey198, 4 months ago

2 मिनेसी कुल में किस प्रकार का पुष्पक्रम पाया जाता है ?
in
found in the family Graminaceae

Answers

Answered by treshma781
0

Answer:

अक्ष पर फूलों के लगने के क्रम को पुष्प क्रम कहते है , यह दो प्रकार का होता है –

1. असीमाक्षी पुष्पक्रम (Racemose Inflorescence ) : इसमें मुख्य अक्ष अनिश्चित रूप से बढ़ता है तथा पुष्प पाशर्व में अग्राभिसारी क्रम में लगे रहते है।

उदाहरण : मूली , सरसों , घास , केला , सहतूत आदि।

2. ससीमाक्षी पुष्पक्रम (Cymose Inflorescence) : इस प्रकार के पुष्प क्रम में मुख्य अक्ष सिमित वृद्धि वाला होता है और शीर्ष पर एक पुष्प बन जाने के कारण शीर्ष की वृद्धि रुक जाती है। शीर्षस्त पुष्प के नीचे शाखाएँ निकलती है व उनके शीर्ष पर भी पुष्प बन जाता है। पुष्प पुष्पीय अक्ष पर तलाभिसारी क्रम में लगे रहते है।

उदाहरण – गुडहल , मकोय , पॉपी , चमेली ,आक आदि।

Similar questions