Hindi, asked by nushi2005, 9 months ago


2. मीराबाई कृष्ण को किस रूप में देखती थीं?

Answers

Answered by jayathakur3939
1

उत्तर :- मीराबाई कृष्ण को अपने पति रूप में देखती थी |

मीराबाई के पड़ोस में एक दिन किसी बड़े आदमी के घर  बारात आयी थी। और सभी महिलाएं छत पर खड़ी होकर बरात देख रही थी। जिनमें मीरा भी थी इस बारात को देख कर के मीरा ने अपनी माता से पूछा कि मेरा दूल्हा कौन है ? मीरा की माता ने कृष्ण भगवान की मूर्ति की ओर इशारा करके कहा कि यही तेरा पति है। बस यही बात मीरा के बाल मन में एक तरह से बंद गई तभी से ही मीराबाई भगवान श्रीकृष्ण को अपना पति मानने लगी।

श्री कृष्ण भगवान और मीराबाई के प्रेम की दासता को कौन नहीं जनता। बच्चा बच्चा  श्री कृष्ण भगवान और मीराबाई के अनोखे प्यार को जानता है। मीराबाई के बारे में पुस्तकों किताबो आदि में भी व्याख्या की गई है। मीराबाई भगवान श्रीकृष्ण को अघ्न्य प्रेम करती थी।

Similar questions