Hindi, asked by sunainathf1, 5 months ago

2.
मोरी का काम खतरनाक क्यों था?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ मोरी का काम खतरनाक क्यों था?

✎... मोरी का काम खतरनाक इसलिए था, क्योंकि ईट के भट्टे पर ईंटों को पकाने के लिये मोरी में घुसकर उसमें लकड़ी, बुरादा, कोयला, गन्ने की बाली आदि डालना पड़ता था। मोरी की आग बड़ी तेज होती है, जरा सी असावधानी होने पर उस आग की चपेट में उसमें लकड़ी, कोयला आदि डालने के लिये जाने वाला मजदूर आ सकता था, ऐसे कई बार हादसे हुए थे कि मोरी में काम करने वाला मजदूर जलकर मर गया हो। इसी कारण मोरी का काम खतरनाक था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions