Hindi, asked by s1199ansish23393, 10 months ago

2 मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी
उसकी ओर खिंचे चले आते थे?​

Answers

Answered by Tvesaa
13

Answer:

उत्तर:- मिठाईवाले का मधुर आवाज़ में गा-गाकर अपनी चीज़ों की विशेषताएँ बताना, बच्चों की मन-पसंद चीज़ें लाना, लाभ कमाने के चक्कर में न रहना, बच्चों से अपनत्व, कोमल और प्रेम पूर्ण व्यवहार दर्शाना आदि ऐसी विशेषताएँ थीं कि बच्चें तो बच्चें बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे

  • वह कम लाभ में बच्चों के खिलौने तथा मिठाइयाँ देता था।
  • मिठाईवाले का मधुर आवाज में गा-गाकर अपनी चीजों की विशेषताएँ बताना
Answered by Kartikpant007
12

Answer:

मिठाई वाले की मिठाइयां बहुत अच्छी थी और वह अपनी मेरी मुझे आवाज में गाकर सबको मिलाकर खा और उनको अच्छी मिलाया कम दाम में देता था.

please mark me as branilist

Similar questions