2. महाविद्यालय के गार्डन पर रिपोर्ट लिखिए।
Answers
Answer:
हमारे महाविद्यालय का गार्डन बहुत ही सुंदर है। कुश्ती रखरखाव करने के लिए एक माली है जिसका नाम मुन्ना है वह हर दिन निश्चित समय पर महाविद्यालय पहुंच जाता है और सारे पौधों पर पानी देता है। मौसम के अनुसार वह तरह-तरह की फूल लगाता है। गुलाब, सूरजमुखी डालिया ,गेंदा ,बेली ,चमेली, उड़हुल , सीजन फ्लावर, इसके अलावा भी कई पौधे कैक्टस की कई प्रजाति कुछ में फूल भी खिलते हैं और उसे इस कदर सजाता है कि देखने वाले देखते रह जाए जो भी कोई महाविद्यालय का भ्रमण करता है या विद्यार्थी या उनके अभिभावक वह मंत्रमुग्ध होकर इस सुंदरता को देखते रहता है। जो फूल सूख जाते हैं उसका बीज भी बनाता है। बहुत सारे फूलों को एकत्र करके वह उससे खाद भी बनाता है वह उसे अग्निकुंड पर हवन में आहुति भी देता है। किसी खास व्यक्तित्व का जब हमारे महाविद्यालय में आना होता है तो वह इन फूलों और पत्तियों के सहारे गुलदस्ता बनाकर भी उन्हें पेश करता है।
Explanation:
mahavidhyalay gaden par report