2. 'मनुष्यों का बूढ़ा जौहरी आड़ में बैठा देख रहा था कि इन बगुलों में हंस कहाँ छिपा है। इस कथन का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
Answers
Answered by
3
रियासत देवगढ़ के दीवान का चुनाव होनेवाला था। देश के हर भाग से उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने आए हुए थे। उन्हें एक माह तक सरदार सुजान सिंह का मेहमान बन कर रहना था। इस दौरान सरदार सुजान सिंह उचित परीक्षा लेकर कौन दीवान बनेगा इस बात का निर्णय करने वाले थे। सारे उम्मीदवार इस एक माह में स्वयं को अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहे थे। वे इस एक महीने को झंझट का समय सोच रहे थे क्योंकि इस एक माह में उन्हें उनकी इच्छा और आदतों के विपरीत काम करना पड़ रहा था।
Similar questions