Hindi, asked by sharmasuhansu362, 1 month ago

2. निबंध कला की दृष्टि से “कछुआ धर्म” निबंध की विशेषताएँ बताइये। ​

Answers

Answered by shishir303
6

निबंध कला की दृष्टि से “कछुआ धर्म” निबंध की विशेषताएँ बताइये। ​

✎... निबंध कला की दृष्टि से “कछुआ धर्म” निंबध एक व्यंग्यतात्मक निबंध है, जिसके माध्यम से लेखक कछुआ धर्म का उदाहरण देते हुए मनुष्य के व्यवहार की तुलना की है।

कछुआ धर्म से तात्पर्य मनुष्य के उस व्यवहार से है, जिसमें वह समस्या का सामना नहीं करना चाहता और कोई भी विपत्ति संकट या समस्या आने पर इस तरह की प्रतिक्रिया करता है, जैसे उसने समस्या का समाधान कर लिया है, लेकिन वास्तव में समस्या से बचकर भागना चाह रहा है।  

कछुआ धर्म निबंध में लेखक चंद्रधर शर्मा गुलेरी के अनुसार कछुआ ऐसा प्राणी होता है, जो किसी भी तरह के संकट आने पर अपने समस्त अंगों को अपने खोल में छुपा लेता है और वह मान कर चलता है कि वो समस्या से बच गया है, जबकि वास्तव में समस्या उसके आसपास ज्यों की त्यों रहती है। उसी तरह हमारी हिंदुस्तानी सभ्यता भी कछुआ धर्म की तरह ही है जो समस्या का समाधान करके उसे मिटाने की जगह उससे बचने की कोशिश करती है और यह मानकर चलते हैं कि हमने समस्या का निदान कर लिया है।  

कछुआ धर्म कायरता का प्रतीक है, जो समस्या का सामना करने की जगह समस्या से बचने की प्रवृत्ति पैदा करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

निबंधकार ने कछुआ धर्म का भाई किसे कहा है  

https://brainly.in/question/43190716

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions