2. नीचे दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
समय के सभी साथ जीवन बदलते,
समय को बदलता हुआ तू चला चल।
कि भर आत्मविश्वास हर साँस में तू
उषा के लिए हास भर आस में तू
उड़ा दे सभी त्रास उच्छवास में तू
बदल देनरक के सभी दृश्य पल में
बना दे अमृत विश्व का सब हलाहल।
निराश-तिमिर में रूका ही नहीं तू
न तूफान में भी झुका है कभी तू
जगत्-चित्र की तूलिका है सही तू
तुझे विश्व मदिरा पिलाए भला क्या
स्वयं विश्व को प्राण दे औ जिया चल
निशा में तुझे चाँद ने पथ दिखाया
प्रलय-मेघ ने बिजलियों को बुलाया
थके प्राण को सिंह का स्वर पिलाया
धरा ने बिछा दिल, नगों ने उठा सिर
बनाया तुझे, तू नया जग बना चल।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए
(१) कविता में किसे संबोधित किया गया है -
(क) भारतीय युवा को (ख) मजदूर को (ग) आँधी-तूफान को (घ) संपूर्ण विश्व
(२) भारतीय वीरों को कैसे आगे बढ़ने को कहा गया है
(क) समय-असमय की चिन्ता न करते हुए (ख) समय के साथ चलते हुए
(ग) समय पर काम करते
हुए
(घ) समय को बदलते हुए
(३) 'उड़ा दे सभी त्रास उच्छवास में तू' पंक्ति में आग्रह है -
(क) कष्टों को भूल जाने का (ख) परेशानियों को गंभीरता से सहन करने का
(ग) निडरता का
(घ) डराने का
Answers
Answered by
0
Answer:
not found answer
Explanation:
This is so long Question...
Similar questions