Hindi, asked by atmanitha, 2 months ago

2. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में लिखिए। (कोई आठ) 2x8

i) साइकिल आंदोलन से पुडुकोट्टई की महिलाओं के
जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं?

ii) प्रारंभ में साइकिल आंदोलन को चलाने में कौन-कौन
सी बाधा आई?

ili) लाला झाऊलाल की परेशानी का क्या कारण था?

iv) हाथ से लोटा छूटने के बाद- आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?

v) गोपी ने यशोदा से किसकी शिकायत की और क्यों?

vi) श्रीकृष्ण के लिए दो पर्यायवाची शब्द लिखिए?

vii) बाज घायल होने के बाद भी आकाश में ही क्यों उड़ना चाहता था?​

Answers

Answered by anjali983584
4

Explanation:

1) साइकिल आंदोलन ने पुडुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। महिलाएँ अब पहले से अधिक स्वतंत्र हो गई हैं। कहीं आने जाने के लिए अब वे घर के पुरुषों की मोहताज नहीं हैं।

2) प्रारंभ में लोगों ने साइकिल चलाने वाली महिलाओं पर फब्तियाँ कसीं। उनपर अभद्र टीका टिप्पणी की।

3) उनकी बिलवासी जी से लड़ाई हो गई थी। उनके पास पत्नी को देने के लिए पैसे का इतजाम नहीं हुआ था। अंग्रेज़ उन्हें लोटे के लिए परेशान कर रहा था।

4) सिर से पाँव तक भीगे और एक पैर को सहलाते अंग्रेज़ के हाथ में अपना ही लोटा देखकर झाऊलाल समझ गए कि उनके लोटे से अंग्रेज़ को चोट लग गई है।

5) गोपियों को ऐसा लगता था कि यशोदा से कितनी भी कृष्ण की शिकायत करो लेकिन वे उसे कुछ नहीं कहतीं। वास्तव में यशोदा के मना करने पर भी वे मानते नहीं थे। दूसरी ओर यशोदा उनकी हर अच्छी-बुरी हरकत पर सदा मंत्रमुग्ध रहती थीं।

6) श्याम, कन्हैया l

7) बाज ज़िंदगी भर आकाश में ही उड़ता रहा, फिर घायल होने के बाद भी वह उड़ना चाहता था क्योंकि अपने अतीत की ऊँची उड़ान भरने के सुख को वह मरने तक भूलना नहीं चाहता था। इसलिए जीवन के अंतिम क्षणों में भी उसकी उड़ने की इच्छा बलवती थी, वह आकाश के असीम विस्तार को पाना चाहता था।

hope it's helpful to you mate

Answered by tejaschavhan023
1

Explanation:

This is not the answer of this question. It is the

DRIVER. VIGHYAPAN

Attachments:
Similar questions