Hindi, asked by khushi7969, 4 months ago

2. नीचे दो पद्यांश दिए गए हैं। किसी पाश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(1xb
गीत गाने दो मुझे तो,
वेदना को रोकने को।
पर गया है जहर से
चोट खाकर राह चलते
संसार जैसे हार खाकर,
होश के भी होश लूटे,
देखते है लोग लोगों को,
हाथ जो पाथेय थे, ठग
सही परिचय न पाकर,
ठाकुरों ने रात लूटे,
बुझ गई है लौ पृथा की,
कंठ रुकता जा रहा है,
जल उठी फिर सींचने को।
(क) कवि वेदना को रोकने के लिए क्या करना चाहता है?
(10, गीत गाना
(ii) चोट खाना
(iii) होश खोना
(iv) इनमे से कोई नहीं
(ख) काव्यांश के आधार पर बताइए कि संसार की स्थिति कैसी हो गई है?
(0, जीवन जीना कठिन हो गया है
(ii) जीवन जीना आसान हो गया है
(iit) जीवन मूल्यवान हो गया है
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ग) कवि के अनुसार संपूर्ण विश्व किससे भर गया है?
(1) विषम परिस्थितियों से
(10) काल से
(iii) विष से
(iv) इनमें से कोई नहीं
(घ) काव्यांध के आधार पर बताइए कि लोग एक-दूसरे को कैसे देख रहे हैं?
(1) भापरिचित निगाहों से
(11) परिचित निगाहों से (iii) जिजीविषा से
(iv) इनमें से कोई नहीं
(6) प्रस्तुत काव्यांश के माध्यम से कवि ने किस ओर संकेत किया है।
संसार की विषम स्थिति की ओर
(ii) संसार की सम स्थिति की ओर
(ii) लोगों के आहान की ओर
(iv) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by hiralalhyadav12
4

क) कवि वेदना को रोकने के लिए गीत गाना चाहते हैं।

ख) जीवन जीना कठिन हो गया है।

ग) विष से।

घ) भापरिचित निगाहों से।

6) संसार की विषम स्थिति की ओर।

hope my answers are correct and would help you ❤️❤️

Similar questions