Hindi, asked by sjaskeerat95, 8 months ago

2. "नाक की प्रतिष्ठा" से क्या आशय है? एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

नाक की प्रतिष्ठा से आशय अपने सम्मान से है।

जब कोई व्यक्ति किसी बात को सीधे अपने सम्मान से जोड़ लेता है तो उसे नाक की प्रतिष्ठा का विषय बना लेता है। नाक की प्रतिष्ठा सीधे व्यक्ति के आत्मसम्मान से जुड़ी होती है, व्यक्ति कोई भी कार्य करें उसमें उसे सफलता ही मिले और उसकी बदनामी ना हो लोग उसकी प्रशंसा करें यही नाक की प्रतिष्ठा है। सीधे अर्थों में नाक की प्रतिष्ठा अपने आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ एक विषय है और किसी कार्य में असफल हो जाना  है। नाक कट जाने का भय रहता है।

Similar questions