Chemistry, asked by tambolisakshi924, 1 month ago

2. निम्न को परिभाषित कीजिए- (6) विलयन की नॉर्मलता, (ii) विलयन की मोलरता, (iii) क्षारकता तथा अम्लीयता।​

Answers

Answered by anjalirehan04
3

नार्मलता - एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम तुल्यांको की संख्या ही उस विलयन की नार्मलता कहलाता है।

2. मोलरता - एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम अणुओ की संख्या ही उस विलयन की मोलरता कहलाता है।

3 ब्रंस्टेड और लोरी के अनुसार, क्षार एक ऐसा पदार्थ है जो अम्लीय पदार्थों को OH- दान करते हैं। क्षारक वास्तव में वे पदार्थ हैं जो अम्ल के साथ मिलकर लवण और जल बनाते हैं। उदाहरणत:, जिंक ऑक्साइड सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ मिलकर ज़िंक सल्फेट और जल बनाता है।

please mark me brain mark list

Similar questions