Hindi, asked by mohanrtyayushi07, 3 months ago

2. निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
2 x 5
भारत की धरती ने बापू को जन्म दिया। किन्तु इस धरती का यह सौभाग्य नहीं हुआ कि जो महापुरुष देश की
पराधीनता की बेड़ियाँ काटे और देश की प्रतिष्ठा को संसार में शीर्षस्थान पर ले जाए, वह स्वयं अपने द्वारा
प्रतिष्ठित स्वतंत्र राष्ट्र में जीवित रहकर, विश्वबंधुत्व एवं विश्वशांति का अपना स्वप्न पूरा कर सके ! महात्मा
गाँधी ने मानवता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
(i) भारत की धरती ने किसे जन्म दिया ?
(ii) बापू का कौन -सा स्वप्न पूरा
-सा स्वप्न पूरा नहीं हुआ ?
(iii) महात्मा गाँधी ने प्राणों की आहुति क्या करते हुए दी ?
(iv) गाँधीजी ने देश की कौन-सी बेड़ियाँ काटी थीं ?
(v) भारत की प्रतिष्ठा को संसार में शीर्षस्थान पर ले जाने की इच्छा किसकी थी?​

Answers

Answered by danaramchoudhary577
2

Answer:

i) बापू को

ii)-------------------------------------------------------

iii) मानवता की रक्षा करते हुए दी

iv) पराधीनता की

v) महात्मा गांधी की

Similar questions