Hindi, asked by cknphysio8, 3 months ago

(2) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नो के उत्तर लिखिए :-

किसी गाँव में एक वैद्य रहता था। एक बार उसे कई दिनों तक कोई रोगी नहीं मिला। वह
रोगी की तलाश में घर से निकला। जंगल में उसने एक पेड़ के खोखले में एक साँप को देखा।
पास में ही कुछ बच्चे खेल रहे थे। वैद्य ने सोचा - 'यदि मैं किसी बच्चे को साँप से डसवा दूँ
तथा फिर इलाज करूं तो अच्छा पैसा मिल जाएगा। यह सोचकर उसने बच्चे से कहा, "इस
पेड़ के खोखले में मैना के बच्चे हैं। उन्हें पकड़ लो। " एक बच्चा उस वैद्य की बातों में आकर
पेड़ पर चढ़ गया। बच्चे ने जल्दी से खोखले में हाथ डालकर मैना के बच्चे को पकड़ना चाहा
तो उसके हाथ में साँप आ गया। उसने झटककर साँप को फेंका, तो वह नीचे खड़े उसी वैद्य के
सर पर आ गिरा। साँप ने वैद्य को डस लिया। इस प्रकार वैद्य को अपनी करनी
का फल मिल गया।

क) वैद्य को कौन नहीं मिला ?

ख) जंगल में वैद्य ने पेड़ की खोखले में क्या देखा?

ग) वैद्य ने किसे इसवाने के बारे में सोचा ?

घ) उसने बच्चों से पेड़ पर किसके बच्चे होने की बात कही ?

ड) इस प्रकार वैद्य को क्या मिल गया ?​

Answers

Answered by borhaderamchandra
0

Answer:

क) वैद्य को कोई रोगी नही मिला

ख) एक साँप को देखा।

ग) वैद्य ने साप से बच्चे को डसवाणे के बारे मे सोचा

घ) मैना के

ड) वैद्य को अपनी करनी का फल मिल गया।

Similar questions