Hindi, asked by gadesonal56, 2 months ago

(2) निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अपने वाक्य में प्रयोग लिखिए :
(i) यहाँ
(ii) वहाँ।​

Answers

Answered by sushmarahate1984
6

Answer:

यहां पर एक नया रिसर्च सेंटर है।

हमारे यहां एक कार्यक्रम है

Explanation:

उन्होंने बताया कि वहा पर एक नया मोड़ आया है

जाहां पर नजर डालते है वहां पर कचरा हि कचरा है

Answered by shishir303
1

निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अपने वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा...

(i) यहाँ

(ii) वहाँ

(i) यहाँ : यहाँ से दस कदम दूर पर मेरा घर है।

(ii) वहाँ : रमेश के कमरे के अंदर आते ही वहाँ बैठे सब लगो शांत हो गये।

व्याख्या :

दिए गए दोनों अव्यय कालवाचक क्रिया विशेषण अव्यय हैं। कालवाचक क्रिया विशेषण अव्यय अबे होते हैं जो किसी क्रिया के काल का बोध कराते हैं अव्यय से तात्पर्य उन अविकारी शब्दों से होता है जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता ऐसे शब्द हर स्थिति में समान रहते हैं।

Similar questions