Math, asked by gunjalsarubai, 12 days ago

(2) निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए
(i) काश
(ii) के पास

Answers

Answered by anushkagiri52
22

मेरे घर के पास मेरा विद्यालय है।

२ काश मैं यह काम कर पाता।

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए

(i) काश

(ii) के पास

(i) काश : काश ! मेरी भी तुम्हारी तरह कोई अच्छी सी नौकरी लग जाए।

अव्यय भेद : विस्मयादिबोधक अव्यय

(ii) पास में : मेरे घर के पास में एक विशाल मैदान है।

अव्यय भेद : संबंधबोधक अव्यय

व्याख्या :

ऊपर दिए गए वाक्यों में पहला अव्यय विस्मयादिबोधक अव्यय है, जबकि दूसरा अव्यय संबंधबोधक अव्यय है।

अव्यय उन शब्दों को कहते हैं, जो अविकारी होते हैं। जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता।

अव्यय के पांच भेद होते हैं।

  • क्रिया विशेषण अव्यय
  • संबंधबोधक अव्यय
  • समुच्चय बोधक अव्यय
  • विस्मयादिबोधक अव्यय
  • निपात अव्यय
Similar questions