Hindi, asked by pavicadir05, 10 months ago

2. निम्नलिखित गद्यांश को पढकर दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए। दिलवाड़े में कई जैन
मंदिर हैं। इनमें से दो मुख्य हैं - एक नेमिनाथ जी का और दूसरा आदिनाथ जी का। नेमिनाथ जी का
मंदिर एक विशाल चबूतरे पर बना हुआ है। मंदिर बाहर से देखने पर तो इतना आकर्षक नहीं लगा,
पर अंदर जाकर देखे तो हम चकित रह गए। मंदिर के वातावरण में अपूर्व शांति थी। भगवान
नेमिनाथ जी की सोने की मूर्ती जगमगा रही थी। नेमिनाथ जी के मंदिर के पास ही प्रथम तीर्थंकर
आदिनाथ जी का मंदिर है। इसे तेजपाल व वस्तुपाल नामक दो भाइयों ने 1230 ई० के आस-पास
बनवाया था। सारा मंदिर संगमरमर का बना हुआ है। मंदिर के मुख्य भाग में संगमरमर की
कलाकृतियों पर जहाँ-तहाँ सोने के पानी से नक्काशी की गई है। 1. दिलवाड़े के जैन मंदिर में दो
मुख्य मंदिर कौन-कौन से हैं?
O नेमिनाथ, पाश्वरनाथ
O नेमिनाथ, आदिनाथ
Oआदिनाथ, पाश्वरनाथ​

Answers

Answered by noor775
1

Answer:

2 option is the answer.

Similar questions