Hindi, asked by patilbalaso680, 16 days ago

2) निम्नलिखित गद्यांश पढकर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनक उत्तर एक वाक्य में हो। प्रति वर्ष चौदह सितंबर को भारत भर में हिंदी-दिवस मनाया जाता है, परंतु यह विडंबना ही है अनेक सार्वजनिक और सरकारी स्कूलों के छात्रों को यह पता तक नहीं रहता कि हिंदी दिवस क्या है, यह कब और क्यों मनाया जाता है ? कुछ माता-पिता अपने बच्चों को अंग्रेजीदाँ बनाने के फेर में उन्हें जान बूझकर हिंदी से दूर रखते है। एक लेखक को एक बालक ने बताया कि वह हिंदी खूब पढना चाहता है और मैथिलीशरण गुप्त को अपना प्रिय कवि मानता है, परंतु उसके पापा महोदय उसे हिंदी की पत्र- पत्रिकाएँ लाकर देते ही नहीं । उसी से एक बच्चे ने पूछा-अंकल यह किसका बर्थ डे है ? देश की राजधानी दिल्ली में एक लेखक एक ऐसे मकान के निकट से गुजर रहे थे, , जिसमें के जी की कक्षाएँ लगाई जाती थी। एकाएक उनके कानों में 'फादर' के ये शब्द पडे - "हिंदी नहीं बोलने का, हिंदी गंदे लोगों की बोली है।" हिंदी माध्यम से पढनेवाले अनेक छात्रों का कहना है कि अंग्रेजी ही बड़प्पन का आधार है, परंतु उनके माता- -पिता ने पब्लिक स्कूलों में उनका दाखिला ही नहीं कराया। म्नलिखित मुद्दों के आधारपर लगभग 80 से 100 शब्दों में कहानी लिखकर से नितशीर्षक दीजिए 5 5​

Answers

Answered by apekshanelaturi
0

Answer:

Saradaa am her elder sister and am asking her question.. by brainly coz she can't answer it and i can't do it in her way i mean class 5 ki tarah​

Explanation:

Similar questions