Hindi, asked by rupasalvi11, 4 months ago

2. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर गद्यांश में
एक-एक वाक्य में हो।
विधाता ने हमें द्रशेंद्रिय दिए हैं। यह मानव को ईश्वर की बड़ी देन है परंतु
ईश्वरद्वारा दी गई इंद्रियों में समानता नहीं पाई गई। उनमें भी भिन्नता पाई जाती है।
हमें ईश्वर ने दो आंखे, दो कान, एक नाक, एक जिव्हा और इसके साथ-साथ दो
हाथ, दो पैर और एक ही मुँह ऐसे अवयव दिए हैं। इन इंद्रियों से ही मनुष्य सामर्थ्य
शाली बना है।
विधाता का हमें दो आंखें देने का मतलब यह है कि, शत्रु और मित्र को देखने
की हमारी दृष्टि समान है। दो कान इसलिए दिए है एक कान से अच्दाई सुने और
दूसरे कान से बुराई छोड़ दे। दो हाथ इसलिए दिए हैं एक साथ से ले और दूसरे
हाथ से बाँटता रहे। दो पैस इसलिए दिए हैं हम कदम-कदम मिलती हुई देख को
ताकत बढ़ाएँ। विधाता ने हमें एक ही मुँह दिया है। इसका कारण क्या है? इसलिए
कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह एकवचनी हो। देश के लिए वचनबध्द हो।
इस लोककल्याण की भावना में समस्त मानव जाति का कल्याण निहित है।​

Answers

Answered by palak2812009
0

Answer:

vidhata ne hame Kya diya he ?

hame eshwsr ne kya diya he?

Similar questions