2. निम्नलिखित की दो-दो विशेषताएँ लिखिए-
(क) लघु
(ख) गुरु
Answers
Answered by
6
Answer:
क)लहान व छोटे (ख)शिक्षक व गुरुजी
Answered by
1
2. निम्नलिखित की दो-दो विशेषताएँ लिखिए-
(क) लघु
- इन इकाइयों में श्रम बल की मात्रा भी कम होती है और अपेक्षाकृत कम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है। वे पूंजी की मात्रा, रोजगार, उत्पादन और प्रबंधन, इनपुट और आउटपुट के प्रवाह आदि के मामले में बड़े पैमाने के उद्योगों से भिन्न होते हैं।
- एक छोटे उद्यम को अपेक्षाकृत कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है जो मालिक द्वारा स्वयं के संसाधनों और उधार के माध्यम से प्रदान किया जाता है। पूंजी निवेश तुलनात्मक रूप से छोटा है क्योंकि यह उत्पादन के अत्यधिक यंत्रीकृत साधनों को नियोजित नहीं करता है।
(ख) गुरु
- भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर माना गया है। "गुरुब्रह्म गुरुविष्णु गुरुरदेव महेश्वर:। प्राचीन काल में गुरु और शिष्य के बीच संबंध का आधार गुरु का ज्ञान, मौलिकता और नैतिक शक्ति, शिष्यों के लिए उनका स्नेह और ज्ञान बांटने की निस्वार्थ भावना थी।
- न केवल गुरु और शिष्य के बीच मौखिक ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ, बल्कि गुरु ने अपने शिष्य के गुरु के रूप में भी काम किया। उसका उद्देश्य था कि गुरु कभी उसे हानि पहुँचाने की सोच भी न सके। यही विश्वास गुरु के प्रति उनकी अपार भक्ति और भक्ति का कारण रहा है। गुरु-शिष्य की यह परंपरा ज्ञान के किसी भी क्षेत्र में हो सकती है, जैसे अध्यात्म, संगीत, कला, वेद, वास्तु आदि। भारतीय संस्कृति में गुरु का बहुत महत्व है। कहीं गुरु को 'ब्रह्मा-विष्णु-महेश' और कहीं 'गोविंद' कहा जाता है। 'सिख' शब्द संस्कृत के 'शिष्य' शब्द से बना है।
#SPJ2
Similar questions