Hindi, asked by mrvatsal2006, 1 month ago


2. निम्नलिखित कहावतों का अर्थ देकर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
( 1 ) अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी, टके सेर खाजा -
वाक्य:
(2) मार के पीछे भूत भागे -
वाक्य:
(3) काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
वाक्य:
-
( 4 ) होनहार बिरवान के होत चिकने पात -
वाक्य:​

Answers

Answered by divyanshukurrey283
0

Answer:

छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद अब वहां मोबाइल शॉप के ओनर है मिले थे उचू ऊपर से शुरू हो गई है मिले तो कृपया यह पोस्ट के लिए और इस मामले में हैं तो ये है कि वह अपने घर के पास भी नहीं है कि यह खबर क्या आपके पास भी नहीं है मिले तो कृपया उसे अपनी बांहों में भर लिया मैंने भी नहीं है मिले तो कृपया उसे अपनी बांहों में भर लिया और इस तरह के लिए गए हैं और उनका परिवार के लिए गए हैं और उनका परिवार के लिए गए हैं और उनका परिवार के लिए गए हैं लेकिन जो है कि वह अपनी नैतिक और इस मामले में प्रयोग किया गया तो उन्होंने कहा

Answered by Snehu01
2

Answer:

( 1 ) अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी, टके सेर खाजा

अर्थ:-जिस जगह का मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा. और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा.

वाक्य-प्रयोग:-मैनेजर जब मुर्ख होता है तो वहा धन रखने वालो के साथ अन्याय तो होता ही है क्योकी अंधेरी नगरी चौपट राजा|

(2) मार के पीछे भूत भागे -इस कहावत का अर्थ है कि धोखा दे दिया और माफी भी नही मांगी ।

वाक्य-प्रयोग:-पुलिस ने जब उस भिखारी पर डंडे बरसाए तो तुरंत कबूल गया कि चोरी उसी ने की थी। भैया मार से तो भूत भागते हैं, अगर न कबूलता तो पुलिस उसे छोड़नेवाली नहीं थी।

(3) काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती:- किसी व्यक्ति को एक बार ही मूर्ख बनाया जा सकता है, बार-बार नहीं।

वाक्य-प्रयोग:-तुमने एक बार झूठ बोलकर मुझसे सहायता ले ली तुम्हें क्या लगता है कि कोई फिर तुम्हारी सहायता करेगा क्या तुम नहीं जानते काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती|

( 4 ) होनहार बिरवान के होत चिकने पात -गुणवान व्यक्ति के हाथ साफ होते हैं गुणवान के गुण बचपन में ही दिखाई देने लगते हैं। अच्छे पेड़ों के पत्ते चमकदार होते हैं।

वाक्य-प्रयोग:-लाल बहादुर शास्त्री की सरलता और विद्वता बचपन में ही दिख गई थी।होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत उन्होंने चरितार्थ की थी।

Hope it'shelpful

Increase my followers plz

Similar questions