Hindi, asked by baluthangjam64, 6 months ago

2 निम्नलिखित कवयाश को पढ़ते हुए पूछे गए प्रत्रा के उत्तर दीजिए 150
यदि फूल नहीं बो सकते तो कांटे कम से कम मत बोओ ।
है आगम चेतना की घाटी कमजोर बड़ा मानव का मन
ममता की शीतल छाया में होता कटुता का स्वयं शमन
ज्वालाए जब घुल जाती है ,खुल खुल जाते है मूंद नयन
होकर निर्मलता मे प्रशांत, बहता प्राणो का क्षुब्ध पवन
संकट मे यदि मुसका न सको , भय से कातर हो मत रोओ
यदि फूल नहीं बो सकते तो काटे कम से कम मत बोओ ।
(1) फूल और कांटे बोने का प्रतिकार्थ क्या है?
(ब) मानव की भलाई करना और मानवता के विरुद्ध कार्य करना
(ब) मानव को संकट मे डालना (स) सही मार्ग बताना
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(2) संकट आ पड़ने पर मानव का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (1)
(अ) धैर्यपूर्ण (ब) नास्तिकता का (स) मूर्खता का (द) कायरता का
(3) प्रस्तुत कवयांश का उपयुक्त शीर्षक क्या है ?
(अ) कांटे मत बोओ (ब) संकट में डालना (स) भय (द) कमजोरी
(4) प्रस्तुत कवयांश मे मानव का मन कैसा बताया है?
(1)
(अ) कमजोर (ब) शक्तिशाली (स) ममता से पूर्ण (द) कोई नहीं​

Answers

Answered by jatinoiliva
0

Answer:

sorry bro I take computer in class 11

Explanation:

mark me as brainlist

Similar questions