Hindi, asked by nehakumari873401, 7 months ago

2. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए : [2 अंक
)
सोने में सुहागा-
वाक्य:​

Answers

Answered by Anonymous
3

उत्तर:-

सोने पर सुहागा:- किसी भी श्रेष्ठ वस्तु (या संज्ञा) की गुणवत्ता में और अधिक वृद्धि होना ।

वाक्य:- सुहागा से सोना चमक उठता है। इसलिए उस्की सुन्दरता बढ़ जाती है। अंग्रेजी में इसको आइसिंग ऑन केक कहते है। उदाहरण राम ने तू व्हीलर का लाइसेंस बनवाया साथ मे कार का भी बन गया।

अधिक और बातें:-

कुछ और मुहावरे:-

  • खून-पसीना एक करना (अधिक परिश्रम करना)- खून पसीना एक करके विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होते है।

  • खरी-खोटी सुनाना (भला-बुरा कहना)- कितनी खरी-खोटी सुना चुका हुँ, मगर बेकहा माने तब तो ?

  • खून खौलना (क्रोधित होना)- झूठ बातें सुनते ही मेरा खून खौलने लगता है।

  • खून का प्यासा (जानी दुश्मन होना)- उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।

  • खेत रहना या आना (वीरगति पाना)- पानीपत की तीसरी लड़ाई में इतने मराठे आये कि मराठा-भूमि जवानों से खाली हो गयी।

  • खटाई में पड़ना (झमेले में पड़ना, रुक जाना)- बात तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा काम खटाई में पड़ गया।

  • खेल खेलाना (परेशान करना)- खेल खेलाना छोड़ो और साफ-साफ कहो कि तुम्हारा इरादा क्या है।

  • खटाई में डालना (किसी काम को लटकाना)- उसनेतो मेरा काम खटाई में डाल दिया। अब किसी और से कराना पड़ेगा।

  • खबर लेना (सजा देना या किसी के विरुद्ध कार्यवाई करना)- उसने मेरा काम करने से इनकार किया हैं, मुझे उसकी खबर लेनी पड़ेगी।
Similar questions