Hindi, asked by mdfaiyaz16974, 5 months ago

2. निम्नलिखित में किस पत्रिका से प्रेमचंद जी का संबंध नहीं है- *



1.माधुरी

2.विशाल भारत

3.मर्यादा

4.हंस

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

1. विशाल भारत

स्पष्टीकरण:

ऊपर दी गई चारों पत्रिका में से ‘विशाल भारत’ पत्रिका से प्रेमचंद का संबंध नहीं है। ‘विशाल भारत’ पत्रिका 1928 में कोलकाता से प्रकाशित होने वाली पत्रिका थी। इस पत्रिका के संस्थापक रामानंद चटर्जी थे। इस पत्रिक के प्रथम संपादक हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार बनारसीदास चतुर्वेदी थे। यह पत्रिका अपने समय में सरस्वती के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय पत्रिका थी।

माधुरी, मर्यादा और हंस पत्रिकाओं से प्रेमचंद का संबंध रहा है, वे नियमित रूप इन पत्रिकाओं में लिखते थे। प्रेमचंद ने अपने दौर की लगभग सभी हिंदी और उर्दू पत्रिकाओं में काफी कुछ लिखा है, जिनमें जमाना, माधुरी, मर्यादा, चाँद, सुधा, सरस्वती आदि प्रमुख रही हैं।

हँस पत्रिका प्रेमचंद द्वारा ही संस्थापित पत्रिका थी और उन्होंने ही इसकी स्थापना की थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

जनता का लेखक किसे कहा गया?

https://brainly.in/question/14746376

═══════════════════════════════════════════  

17.हिन्दु- मुस्लिम एकता पर आधारित  प्रेमचन्द के उपन्यास का नाम लिखिए ?

https://brainly.in/question/20231506

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions