Hindi, asked by rajarammandal1974, 1 month ago

2.
निम्नलिखित में से कौन सर्जनात्मक चिन्तन की अवस्था नहीं है?
(A) सत्यापन
(B) उद्भवन
(C) धारण
(D) तैयारी​

Answers

Answered by mangalamrai0
1

Answer:

I think D one is correct please if my answer is correct make me thank you

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में से कौन सर्जनात्मक चिन्तन की अवस्था नहीं है?

(A) सत्यापन

(B) उद्भवन

(C) धारण

(D) तैयारी

सही विकल्प होगा :

(C) धारण

व्याख्या :

निम्नलिखित में से धारण सृजनात्मक चिंतन की अवस्था नहीं होती है।

सृजनात्मक चिंतन से तात्पर्य उस चिंतन से है, जिसमें नए और मूल विचारों का उत्पादन अथवा समस्याओं का समाधान किया जाता है।

सृजनात्मक चिंतन अलग तरीके से सोचने का चिंतन माना जाता है और इस चिंतन के अंतर्गत नवीनता तथा मौलिकता को प्राथमिकता दी जाती है। यह चिंतन दो तरह से किया जाता है, अभिसारी चिंतन और अपसारी चिंतन।

अभिसारी चिंतन किसी समस्या को हल करने के लिए आवश्यक सोच को संदर्भित करता है, वहीं अपसारी चिंतन खुली हुई सोच को संदर्भित करता है।

#SPJ3

Learn more:

जॉन डीवी के अनुसार चिंतन के कितने स्तर होते हैं?

https://brainly.in/question/17714043

जॉन डीवी हारा प्रतिपादित प्रपोजनूवादी शिक्षा अर्थ उदाहरणों के साथ स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/19034637

Similar questions