Hindi, asked by Shaikhsahil909657683, 3 months ago

2) निम्नलिखित पंक्तियों का सरल अर्थ 25 से 30
शब्दों में लिखिए:
सबका समान रवि है, शशि है,
सबका समान है मुक्त पवन;
सारे मानव यदि मानव हैं;
सबके समान हों भूमि-गगन
कब नवयुग ऐसी नव संस्कृति,
नव विश्व व्यवस्था लाएगा?
ऐसा वसंत कब आएगा ?​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

पंक्तियों का अर्थ : कवि के अनुसार सूर्य, चन्द्रमा और मुक्त गतिमान पवन पर सबका समान अधिकार है। सारे मनुष्यों को समानता के आधार पर रहने के लिए उचित स्थान और खुला आसमान मिलना चाहिए l जब नया युग समानता के आधार पर नई संस्कृति को अपनाएगा, तो नई विश्व व्यवस्था की स्थापना में देर नहीं लगेगी। वह कहते हैं कि जब सबके हृदय प्रेम और आनंद से प्रफुल्लित होंगे तभी वास्तविक वसंत आएगा।

  • यह पंक्तियां ‘ऐसा वसंत कब आएगा?’ नामक पाठ से ली गई है l इसके कवि ‘मिलिंद’ जी है l
  • पाठ में उन्होंने मानवता पर अपने विचार व्यक्त किए हैं l उन्होंने सभी के मंगलमय और खुशहाल जीवन की कामना भी की है I

For more questions

https://brainly.in/question/33526828

https://brainly.in/question/21460209

#SPJ1

Similar questions