CBSE BOARD X, asked by alex1719, 10 months ago

2. निम्नलिखित प्रश्नों के एक-एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
(1) लेखक को किस बात की खब्त है ?
(2) कुटुंब व्यवस्था किस प्रकार नष्ट हो गई?
(3) हम किसकी जय जयकार करते हैं?
(4) सच्चा देशभक्त कौन हैं?​

Answers

Answered by disha2130
8

Explanation:

1. लेखक को प्रश्न पूछने और उसके उत्तर जानने का खब्त है।

2. कुटंब व्यवस्था अपनी पुरानी परंपराओं और संस्कृति को भूलने से नष्ट हो गयी। पश्चि्मी सभ्यता अंधानुकरण में हम अपनी पुरानी सामाजिक व्यवस्था को भूलने लगे में संयुक्त परिवारों का प्रचलन था और सब लोग कुटुंब की तरह रहते थे।

3.हम हमारे देश भारत की जय जयकार करते है।

4.जो अमीर है वो जरूरत मंद लोगों को सहायता कर सकते है । ऐसे सैकड़ो काम है जो आप और हम कर सकते है । यही सच्ची देशभक्ति है । केवल दुसरो के प्रति कुछ करना ही देशभक्ति नहीं बल्कि स्वयं को स्वस्थ, विचारवान और विद्वान बनाना भी देशभक्ति का ही एक अंग है ।

Similar questions