Hindi, asked by misbahp511, 1 month ago

2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
1 'सबका जीवन भी बन जाये मधुबन' का भावार्थ क्या है ?
पत्र में पता किस ओर लिखा जाता है?
3. आपको चुटकुले क्यों पसंद हैं ?
4. किन उपकरणों के माध्यम से संदेशाव्यवहार हो सकता है?
5. किताबें हमें क्या-क्या देती हैं ? answer

Answers

Answered by shishir303
11

1. 'सबका जीवन भी बन जाये मधुबन' का भावार्थ क्या है ?

➲ सबका जीवन बन जाये मधुबन का भावार्थ है कि हर प्राणी का जीवन सुख और खुशी से परिपूर्ण हो जाये। उसका जीवन रूपी वन मधुबन अर्थात हरा-भरा हो जाये।

2. पत्र में पता किस ओर लिखा जाता है?

➲ पत्र में पता पत्र के बायीं ओर लिखा जाता है।

3. आपको चुटकुले क्यों पसंद हैं ?

चुटकुले मन को गुदगुदाते हैं, और मुख पर मुस्कान लाते हैं। ये हमें तनाव भरे जीवन में थोडी राहत देते हैं इसलिये हमें चुटकुले पसंद हैं।

4. किन उपकरणों के माध्यम से संदेशा व्यवहार हो सकता है?

➲ टेलीफोन, मोबाइल, टेलीप्रिंटर, फैक्स, कम्प्यूटर आदि उपकरणों के द्वारा संदेशात्मक व्यवहार हो सकता है।

5. किताबें हमें क्या-क्या देती हैं ?

➲ किताब हमें ज्ञान और बुद्धि देती है। किताबों के माध्यम से हम शिक्षा प्राप्त करके शिक्षित बनते हैं। किताबें पढ़कर अच्छी बातें सीखकर हम संस्कारी बनते हैं। इस तरह किताब हमें ज्ञान, शिक्षा, बुद्धि, संस्कार और सद्गुण देती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Adeenkhanpathany
3

Explanation:

भाई मेरे को कुछ नहीं आता sorry

Similar questions