Hindi, asked by psavitha5184560, 10 months ago

2
निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ८०-१०० शब्दों में दीजिए।
1x5-5m
१. कवि शिवमंगल सिंह 'यूमन' जी ने 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' कविता के
माध्यम से हम क्या संदेश देना चाहते है?
ALTHRAAT
DD
W​

Answers

Answered by grrao
1

Answer:

Explanation:

कवि ने इस कविता के माध्यम से संदेश देना चाहा है कि पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं। यानी स्वतंत्रता सबसे अच्छी है। स्वतंत्र रहकर ही अपने सपने और अरमान पूरे किए जा सकते हैं। पराधीनता में सारी इच्छाएँ खत्म हो जाती हैं। पराधीन रहने से हमें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी दूसँरों पर निर्भर हो जाना पड़ता है। अतः कवि ने इस कविता के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्त्व को दर्शाया है। अतः हमें पक्षियों को बंदी बनाकर नहीं रखना चाहिए। उन्हें आजाद कर आसमान में उड़ान भरने देना चाहिए।

Similar questions