( 2 ) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखें । (6) 1. बाघसिंह अपने किस दुख का वर्णन रानी कर्णावती से कर रहे थे ? 2. न्यायालय में मुंशी वंशीधर को कैसे अनुभव हुआ? 3. तूफानों की ओर कविता में क्या प्रेरणा दी गई ? 4. अगले दिन घायल व्यक्ति ने राजा को क्या बताया ?
Answers
Answer:
प्रश्न_ बाघ सिंह अपने किस दुख का वर्णन रानी कर्णावती से कर रहे थे?
उत्तर _बाग सिंह को मेवाड़ की हार स्पष्ट नजर आ रही थी उन्हें दुख था कि वे मर कर भी मेवाड़ के मान की रक्षा नहीं कर पाएंगे।
प्रश्न_न्यायालय में मुंशी वंशीधर को कैसे अनुभव हुआ?
उत्तर _मुंशी वंशीधर को भी कठिनाइयों सहने के बाद अंत में ईमानदारी का सुखद फल मिलता है। भ्रष्टाचार और न्याय व्यवस्था – इस कहानी में दिखाया गया है कि न्याय के रक्षक वकील कैसे अपने ईमान को बेचकर गलत आलोपीदीन का साथ देते हैं।
प्रश्न_तूफानों की ओर कविता में क्या प्रेरणा दी गई
उत्तर _'तूफ़ानों की ओर घुमा दो नाविक' कविता में कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी जीवन में साहस और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का, जो एक तूफ़ान के समान हैं, साहस और परिश्रम के साथ सामना करने की प्रेरणा देते हैं। वे कहते हैं कि मचलती हुई लहरों के साथ अपना स्वर मिला दो और तूफ़ान के प्यार को समझो।
प्रश्न_अगले दिन घायल व्यक्ति ने राजा को क्या बताया ?
उत्तर _घायल व्यक्ति अपने चारों ओर विस्मय से देख रहा था। जब उसने राजा को देखा तो बहुत महीन स्वर में बुदबुदाते हुए कहा, “मुझे क्षमा कर दीजिये”। “लेकिन तुमने क्या किया है और मुझसे क्षमा क्यों मांग रहे हो”, राजा ने उससे पूछा। “आप मुझे नहीं जानते पर मैं आपको जानता हूँ।
Answered by Kimaya
Explanation:
I can't write in Hindi but I tell learn always doing their hunting at clean weather